मौसमः उत्तराखण्ड में मौसम बदलेगा करवट, मौसम विभाग का यलो अलर्ट

0

देहरादूनः प्रदेशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के अधिकांश इलाकों में बादलों की तेज गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए पूरे प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक बार फिर प्रदेशभर में मंगलवार को कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने, बिजली चमकने के साथ-साथ तीव्र वर्षा भी हो सकती है। इसे देखते हुए गढ़वाल और कुमाऊं में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Previous articleमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश, भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए
Next articleकर वसूलीः डोईवाला नगर पालिका का बड़ा एक्शन, जैलीग्रांट एयरपोर्ट को भेजा 6.40 करोड़ का नोटिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here