देहरादूनः प्रदेशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों के अधिकांश इलाकों में बादलों की तेज गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। इसे देखते हुए पूरे प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि एक बार फिर प्रदेशभर में मंगलवार को कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने, बिजली चमकने के साथ-साथ तीव्र वर्षा भी हो सकती है। इसे देखते हुए गढ़वाल और कुमाऊं में यलो अलर्ट जारी किया गया है।