Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में फिलहाल गर्मी से मिलेगी राहत, आज भी बर्फबारी-ओले का अलर्ट

0

देहरादून।  उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं आज भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को प्रदेश में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली चमकने और झोंकेदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र से जारी पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि, चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।चार हजार मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी की संभावना भी है। मंगलवार से मौसम शुष्क रह सकता है।

Previous articleमसूरी में आज गरजेंगे जेपी नड्डा, रानी के लिए मांगेंगे समर्थन
Next articleचारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, घर बैठे ऐसे करें पंजीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here