रूद्रप्रयागः आज प्रातःकाल 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान से केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गये हैं, धाम में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ भगवान केदारनाथ के दर्शन किये।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का शुभारम्भ हो चुका है। अक्षय तृतिया पर यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपाट खुल चके हैं, इसके साथ ही आज नियत तिथि पर बाबा केदारनाथ के कपाट की खुल चुके हैं। इस अवसर पर देश-विदेश के आये हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ केदारनाथ जी के दर्शन किये। इस बार केदारनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। ऋषिकेश, गुजरात से आई पुष्प समिति द्वारा मंदिर को 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप में सजाया गया है। मंदिर की इस आकर्षक सजावट को देखने के लिए भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे। रंग-बिरंगे फूलों की सुगंध और भव्यता मंदिर को और भी दिव्य आभा प्रदान कर रही है।
भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली शीतकाल गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से होते हुए गुप्तकाशी, फाटा, गौरीकुंड जैसे विभिन्न पड़ावों से श्री केदारनाथ धाम पहुंची। कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह पांच बजे से शुरू हुई। यद्यपि 6 बजे श्री केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती, धर्माचार्यों वेदपाठीगणों भैरव नाथ के अरविंद शुक्ला ने पूरब द्वार से मंदिर में प्रवेश किया तथा मंदिर के गर्भगृह के द्वार की पूजा-अर्चना में शामिल हुए। देवी देवताओं का आव्हान कर जन कल्याण की कामना तथा संकल्प के साथ ही ठीक प्रातः सात बजे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ खोल दिये गये। इसी समय मंदिर का मुख्य दक्षिण द्वार भी खुल गया।