Hit and Run New Law: ड्राइवरों की हड़ताल खत्म! केंद्रीय गृह सचिव बोले- नया कानून अभी लागू नहीं होगा

0

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को कहा कि ‘हिट-एंड-रन’ (दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाना) मामलों से संबंधित नया दंड प्रावधान लागू करने का निर्णय ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) से परामर्श के बाद ही लिया जाएगा। गृह सचिव भल्ला ने एआईएमटीसी और सभी आंदोलनकारी ट्रक चालकों से काम पर लौटने की भी अपील की।

केंद्र ने कहा, हिट एंड रन का नया कानून अभी लागू नहीं होगा

आपको बता दें कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय में बैठक की। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में यह बैठक हुई, जहां ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के 10 सदस्य शामिल रहे। गृह सचिव ने एआईएमटीसी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद कहा, “सरकार यह बताना चाहती है कि ये नए कानून और प्रावधान अभी लागू नहीं हुए हैं। हम यह भी बताना चाहेंगे कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 106 (2) को लागू करने का निर्णय ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के परामर्श के बाद ही लिया जाएगा।” भल्ला ने कहा कि सरकार ने 10 साल की कैद और जुर्माने के प्रावधान के संबंध में ट्रक चालकों की चिंताओं का संज्ञान लिया है और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ इस पर विस्तृत चर्चा की है। इस बीच, गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने आंदोलनकारी ट्रक चालकों के प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्वासन दिया है कि वह हिट-एंड-रन मामलों से संबंधित एक नए दंड प्रावधान पर उनकी सभी चिंताओं पर ”खुले दिल” से विचार करने के लिए तैयार है। उन्होंने ट्रक चालकों से काम पर लौटने की भी अपील की।

Previous articleउत्तराखंड : अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ विधायक का धरना, लगाए ये गंभीर आरोप
Next articleइन IAS अधिकारियो को सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here