उत्तराखंड: दो भाईयों समेत 04 फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, फर्जी डिग्रियां भी बरामद, पूछताछ में किए ये खुलासे..

0

देहरादून: पुलिस ने 04 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अभियुक्तों से फर्जी डिग्रियां भी बरामद की गई हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि, उन्होंने 26 लाख रुपए में ये चार डिग्रियां खरीदी थी। जिनका भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड देहरादून मे रजिस्ट्रेशन भी करा दिया गया था, हालांकि शिकायत के बाद ये रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिए गए थे। पुलिस फिलहाल मामले की अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी 2023 को थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी मुकदमा उपनिरीक्षक दिलबर सिंह नेगी एसटीएफ उत्तराखंड की दाखिल फर्द के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0सं0: 19/23 धारा 420 467 468 471 120बी आईपीसी पंजीकृत किया गया। मुकदमें से संबंधित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दाखिल किया गया था। इसी क्रम में 27 जनवरी को मुकदमे की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए 04 अन्य फर्जी बीएएमएस डिग्री धारी डॉक्टरों को उक्त मुकदमे की विवेचना के लिए गठित एसआईटी प्रभारी सर्वेश पवांर, पुलिस अधीक्षक अपराध की टीम ने थाना नेहरू कॉलोनी पूछताछ के लिए बुलाया। इनमे रोशन कुमार काला, अजय कुमार काला, मनोज सिंह नेगी और अनुराग नौटियाल शामिल थे।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपनी डिग्रियां विवेचक और एसआईटी प्रभारी को दिखाई, जिसका अवलोकन किया गया, इस दौरान एसटीएफ की जांच रिपोर्ट और भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड द्वारा डॉक्टरों के सत्यापन कार्यवाही के बाद पंजीकरण निरस्तीकरण और राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंस बेंगलुरु कर्नाटका से डिग्रियों के सत्यापन के आधार पर उक्त डॉक्टरों की डिग्रियां फर्जी पाई गई। इस पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और चारों से इनकी फर्जी डिग्रियां भी बरामद की गई है।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही

मामले में 27 जनवरी को मुकदमें से सम्बन्धित चारों चिकित्सकों को पूछताछ के लिए अभिलेखो के साथ बुलाया गया था। चारों व्यक्तियो ने पूछताछ में बताया गया कि, हमे उक्त बीएएमएस की डिग्रियाँ इमलाख खान निवासी मुज्जफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के द्वारा दिलाई गई थी। इमलाख खान ने बताया था कि, उसका ‘बाबा कालेज ऑफ स्टडीज’ नाम का मुज्जफ्फरनगर मे कालेज है, जो कि राजीव गाँधी यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईन्स कर्नाटक बैंगलोर से सबद्ध है और वह हमे पत्राचार के माध्यम से बीएएमएस की डिग्री उपलब्ध करा देगा। जिस पर हम लोगों ने अपने शैक्षिक योग्यता बढाने व भविष्य मे राजकीय सेवा मे अवसर प्राप्त करने के उद्देश्य से 6 लाख 50 हजार प्रति डिग्री के हिसाब से प्रत्येक ने अलग-अलग माध्यमो से इमलाख खान को दिये थे।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि, हमे कुछ ही महिनो मे बीएएमएस का प्रोविजनल प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया गया था और हमारा रजिस्ट्रेशन भी भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड देहरादून मे करा दिया गया था। तब से हम लोग वर्ष 2021 तक अपने-अपने क्लिनिको मे चिकित्सक के रूप मे कार्य कर रहे थे। वर्ष 2021 मे जब किसी ने हमारी शिकायत कर दी, तब भारतीय चिकित्सा परिषद ने हमारा रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। उसके बाद हमे पता चला कि, हमारे सार्टिफिकेट नकली हैं। तब हमने इमलाख खान से सम्पर्क कर पूछा तो उसने बताया कि, तुम्हारा कोई कुछ नही बिगाड सकता है, सारा काम सही तरीके से हुआ है। उसके बाद उसने हमारा फोन उठाना बन्द कर दिया।

वहीं बीएएमएस सार्टिफिकेटो के सम्बन्ध मे एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा की गई जाँच और उक्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त पत्र के आधार पर उक्त सार्टिफिकेट फर्जी होना ज्ञात हुआ। चारों अभियुक्तों के पास से चार फर्जी बीएएमएस की डिग्रियां बरामद की गई है। वहीं विवेचना के दौरान प्रकाश में आये और गिरफ्तार अभियुक्तों के बैंक खातों की जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:

1- रोशन कुमार काला पुत्र गणेश प्रसाद काला, निवासी मकान नंबर 145, लेन नंबर 6, रामनगर शिवलोक कॉलोनी, थाना रायपुर जनपद देहरादून।

2- अजय कुमार काला पुत्र गणेश प्रसाद काला, निवासी उपरोक्त।

3- मनोज सिंह नेगी पुत्र जयकृत सिंह नेगी, निवासी पुष्प विहार, अपर तुनवाला, थाना रायपुर जनपद देहरादून।

4-अनुराग नौटियाल पुत्र शिव प्रसाद नौटियाल, निवासी न्यू कॉलोनी रांझावाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून।

पुलिस टीम में सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद देहरादून; अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी; लोकेंद्र बहुगुणा थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून; योगेश दत्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक नेहरू कॉलोनी; उप निरीक्षक अमित ममगाईं ( विवेचक ) थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून और कॉन्स्टेबल 1174 राजेश ज्याड़ा शामिल रहे।

Previous articleउत्तराखंड : अगले 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, इन इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी
Next articleसावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे हैं मुर्गे के दाने से बनी मिठाई, पढ़िए पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here