देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जारी कर आठ जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। अलर्ट जारी कर विभाग ने बताया कि देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत जिलों में भारी बारिश की सम्भावना है, साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों ने चारधाम यात्रियों से मौसम का अपडेट देख कर ही यात्रा में आने का प्लान बनाने की सलाह दी है। मौसम विभाग की माने तो 12 मई तक प्रदेश में मौसम का मिजाज बगड़ा रहेगा। खराब मौसम के चलते पहाड़ों में सफर करने वाले लोगों से सावधानी बरतनी की भी अपील की है।