CBSE 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी; टॉप पर रही छात्राएं…लेकिन मेरिट लिस्ट नहीं हुई जारी

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट उत्तर्णी हुए हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में छह फीसदी अच्छा है। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.68 रहा है, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 84.67 रहा है। सीबीएसई के 38 लाख छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

12वीं में छात्राएं फिर अव्वल

आपको बता दें कि पिछले साल सीबीएसई बोर्ड में 91.25 फीसदी छात्र पास हुए थे, जबकि इस वर्ष 84.67% छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं पिछले वर्ष 94 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं, जबकि इस वर्ष 90.68 प्रतिशत छात्राएं ही पास हुई हैं।

पास होने वाले छात्रों की प्रतिशत में गिरावट

बता दें कि इस वर्ष लगभग 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की गई थी। सीबीएसई बोर्ड की इन परीक्षाओं में लगभग 39 लाख छात्र शामिल हुए थे। अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष राष्ट्रीय पास होने वाले छात्रों की प्रतिशत में गिरावट आई है। हालांकि, त्रिवेंद्रम क्षेत्र 99.91 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है। इस साल 90.68 फीसदी लड़कियां पास हुई, जो लड़कों से 6.01 फीसदी ज्यादा है।

इस बार जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट

सीबीएसई से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि इस बार परीक्षा परिणामों के साथ किसी तरह की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जायेगी। ना ही किसी छात्र या छात्रा की मार्कशीट पर फर्स्ट, सेकेंड या थर्ड डिवीजन की जानकारी होगी। सीबीएसई सूत्रों ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बेवजह के प्रतियोगिता से बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • 12वीं स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट http://cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • बोर्ड परीक्षा रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • चेक करने के बाद प्रिंट निकाल लें।
Previous articleसूबे का विद्या समीक्षा केन्द्र बनकर तैयार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे शुभारम्भ
Next articleट्रिपल मर्डर से दहला पिथौरागढ़, एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here