अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में गणेश गोदियाल ने पीएम को घेरा, कहा- हत्याकांड पर चुप रहे पीएम मोदी

0

देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश में गुरुवार 11 अप्रैल को हुई पीएम मोदी की रैली से जहां बीजेपी गदगद है, तो वहीं कांग्रेस तंज कसने में लगी हुई है। पीएम मोदी की रैली को लेकर गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने निशाना साधा है। गणेश गोदियाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड पर एक शब्द भी नहीं बोला।

दरअसल, अंकिता भंडारी हत्याकांड पर जहां बीजेपी मौन है, तो वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को दमदार तरीके से उठा रही है और लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को घेरने का पूरा प्रयास कर रही है। अब इसी मुद्दे पर गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का भी बयान आया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि ऋषिकेश की रैली में पीएम मोदी अंकिता पर कुछ कहेंगे, लेकिन इतनी हाई प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मुंह से इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं हुए।

गणेश गोदियाल ने कहा कि अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सिर्फ कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगाए हैं, जो लोग कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं, उनको भी प्रधानमंत्री ने इस बात के लिए कोसा कि वह लोग भगवान में विश्वास नहीं करते हैं। प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए धारी देवी का भी जिक्र किया, जबकि सत्यता यह है कि धारी देवी हमारी आराध्य देवी हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री को हमारी आस्था से खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था भगवान नरसिंह और भगवान भैरव समेत तमाम देवी देवताओं में है, जिनके नाम उन्हें खुद नहीं पता होंगे। लेकिन इसके ठीक उलट प्रधानमंत्री अंकिता और अग्निवीर योजना योजना पर जवाब न देकर इधर-उधर की बातें कर रहे हैं।

Previous articleअयोध्या में अध्यात्म और विज्ञान का अद्भुत संगम…IIT रुड़की के वैज्ञानिक इस विधि से करेंगे रामलला का सूर्य तिलक
Next articleचुनाव प्रचार के अनोखे रंग: तपती दोपहरी में खेत में गेहूं काटते तो कहीं मड़ाई और कुटाई कर रहे प्रत्याशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here