Loksabha Election 2024: इस मामले में दोषी पाए गए Ganesh Godiyal, पढ़ें

0

उत्तराखंड में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल को चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है। उन्हें हाल ही में जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी व आरओ गढ़वाल सीट डा. आशीष चौहान ने नोटिस भेजकर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा था। जवाब दाखिल करने के बाद अब आयोग ने गोदियाल को चेतावनी दी है कि भविष्य में अपुष्ट तथ्यों के आधार पर कोई भी भ्रामक प्रचार न करें।

बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता (चीफ इलेक्शन एजेंट) जगत किशोर बड़थ्वाल ने जिला निर्वाचन विभाग पौड़ी को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक शिकायत सौंपी थी। शिकायती पत्र में बड़थ्वाल ने बताया कि बीते 12 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपने सोशल मीडिया (फेसबुक) पर वीडियो जारी किया था, जिसमें बताया गया कि एक प्लांट से शराब पकड़ी गई है। वह चुनाव में बांटने के लिए लाई गई थी। वीडियो में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ तथ्यहीन दुष्प्रचार किया। उन्होंने कहा कि सतपुली के समीप बोटलिंग प्लांट बीते जनवरी 2024 में सील हो गया था। वह प्लांट सरकार के नियंत्रण में है। आरोप लगाया कि गोदियाल ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ सारे तथ्यहीन व निराधार आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा यह भाजपा प्रत्याशी की राजनीतिक छवि को धूमिल करने का षडयंत्र है। साथ ही यह उनके चुनाव प्रचार को प्रभावित करने का प्रयास है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए आयोग ने गोदियाल को नोटिस जारी किया था।

Previous articleRam Navami 2024: राम नवमी पर अयोध्या में दिखा अद्भुत नजारा, सूरज की किरणों से हुआ रामलला का सूर्याभिषेक
Next articleलोकसभा चुनाव 2024: आज से थमा प्रचार, अब घर-घर वोट मांगेंगे प्रत्याशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here