रिकवरीः किसानों से वसूला जायेगा 11.01 करोड़ रूपये, आखिर क्यों..?

0

देहरादूनः एक ओर देशभर के किसान कृषि बिल के विरोध को लेकर सड़कों पर है, वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में सरकार किसानों से 11.01 करोड़ वसूलने की कार्रवाई अमल में लाने जा रही है। 11.01 करोड़ रिकवरी का मामला प्रदेश के 11296 किसानों से जुड़ा है। दरअसल इन किसानों से किसान सम्मान निधी में केंद्र से मिली सहायता को वापस वसूला जाएगा ।

किसानों से वसूली जाने वाली रकम 11.01 करोड़ बताई जा रही है। जांच के बाद पता चला है कि राज्य के 80 प्रतिशत से अधिक किसान ऐसे हैं, जो आयकर देने के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। राजस्व परिषद के आयुक्त और पीएम किसान सम्मान निधि के प्रदेश के नोडल अधिकारी बीएम मिश्र ने 26 नवंबर को पत्र जारी किया है। इस पत्र में वसूली की बात कही गई है ।

पीएम मोदी फरवरी 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी । योजना के अनुसार किसानों के खातों में हर साल दो-दो हजार की तीन किस्तें दी जाती हैं। उत्तराखंड में 756080 किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इनमें 9053 ऐसे किसान हैं, जो आयकरदाता होने के बावजूद योजना का लाभ लेते रहे हैं।

Previous articleताकत: वायुसेना ने परखा स्वदेशी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम आकाश
Next articleबैंकिंग: RBI ने HDFC की डिजिटल सर्विस, नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here