राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन की छुट्टी का ऐलान, आदेश जारी

0

अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। उस दिन देशभर में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इसको लेकर केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है। सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में पूरे दिन की छुट्टी का एलान किया है। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम उस दिन दोपहर करीब 12.30 बजे होगा. इससे पहले की पूजा विधि शुरू कर दी गई है।

2:30 बजे तक रहेगी छुट्टी
केंद्र सरकार ने कहा कि कर्मचारियों की भावना को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। इस दौरान केंद्र सरकार के सभी ऑफिस आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। उस दिन सभी केंद्रीय सरकारी ऑफिस, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में दोपहर 2:30 बजे तक छुट्टी रहेगी। इसमें केंद्र सरकार के ऑफिस और स्कूल शामिल है। केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी का ऐलान इसलिए किया है, ताकि कर्मचारी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकें।

यूपी समेत 5 राज्यों में छुट्टी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी किए जाने के आदेश दिए हैं। उस दिन सूबे में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, गोवा, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही इन राज्यों में ‘ड्राई डे’ का ऐलान किया गया है।

दीवाली जैसा उत्सव मनाएंगे मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर सभी मंत्रियों से फीडबैक लिया और इस मौके पर मंत्रियों को दीवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए कहा है। मंत्रियों से कहा गया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अपने घरों में दीपक जलाएं। इसके साथ ही गरीबों को भोजन कराने को भी कहा गया है. इतना ही नहीं, मंत्रियों से ये सबकुछ सादगी से करने को कहा गया है, ताकि सौहार्द बना रहे।

Previous articleसीएम आवास पर आज एक शाम राम जी के नाम…’राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’ की सिंगर स्वाति मिश्रा की होगी भजन संध्या
Next articleरक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जोशीमठ दौरा, कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here