उत्तराखंड सूचना आयोग में 2 कुर्सियों के लिए खींचतान शुरू; मुख्य सूचना आयुक्त के लिए 16 तो सूचना आयुक्त के लिए 35 लोगों ने किया आवेदन

0

उत्तराखंड सूचना आयोग में अगले माह रिक्त हो रही 2 कुर्सियों के लिए अभी से ही खींचतान शुरू हो गई है। सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सूचना आयुक्त के लिए 16 लोगों ने तो सूचना आयुक्त के लिए 35 लोगों ने आवेदन किया है।

आपको बता दें कि अगले माह मुख्य सूचना आयुक्त अनिल पुनेठा व सूचना आयुक्त अर्जुन सिंह का 3 वर्ष का कार्यालय खत्म हो रहा है जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने रिक्ति से पूर्व यह आवेदन मांगे थे। आवेदन की अंतिम तिथि गुजर जाने के बाद अब विभाग के पास आए हैं इनके आवेदन

मुख्य सूचना आयुक्त के लिए इन 16 आवेदन ने किया

1. मदन मोहन कनोजिया – डालनवाला, देहरादून

2. अरुण कुमार गोयल – माजरा, देहरादून

3. राजीव कुमार खरे – मध्यप्रदेश

4. ले. जनरल सुरेंद्र सिंह महल – पंजाब

5. विवेक शर्मा – मौजूदा सूचना आयुक्त

6. संदीप चौहान – उत्तरप्रदेश

7. सुरेश लॉरेंस पैट्रिक – निदेशक खनन, देहरादून

8. ऋषि कुमार गर्ग – दिल्ली
9. दिनेश मनसेरा – वरिष्ठ पत्रकार, नैनीताल

10. अनिल चंद्र डंडरियाल – दिल्ली

11. अरुण कुमार बिजल्वाण – दिल्ली

12. शैलेन्द्र चौधरी – सहस्त्रधारा, देहरादून

13. भूपेंद्र सिंह रावत – नैनीताल

14. मेजर जनरल प्रवीण कुमार – नोएडा

15. विपिन चंद्र – मौजूदा सूचना आयुक्त

16. जगमोहन सिंह राणा – देहरादून

राज्य सूचना आयुक्त के लिए इन्होंने किया आवेदन

1. मदन मोहन कनोजिया – डालनवाला, देहरादून

2. रेणु गुप्ता – देहरादून

3. अरुण कुमार गोयल – माजरा, देहरादून

4. नवीन गौतम – दिल्ली

5. भीम सेन दिल्ली

6. अमित अग्रवाल – उत्तरप्रदेश

7. तेज सिंह बिष्ट – नैनीताल

8. सुरेश लॉरेंस पैट्रिक – निदेशक खनन, देहरादून

9. सुधीर श्रीवास्तव

10. अविकल थपलियाल – वरिष्ठ पत्रकार,

11. देवेंद्र पालीवाल – सेवानिवृत्त अधिकारी, सचिवालय सेवा

12. राजीव गुप्ता – देहरादून

13. चंद्र किशोर शर्मा – उधमसिंहनगर

14. अनुराग त्रिपाठी – नैनीताल

15. सुनील पांथरी – सेवानिवृत्त अधिकारी, सचिवालय सेवा

16. अलका नेगी – देहरादून

17. योगेंद्र सैनी – हरिद्वार

18. राजीव किशोर खरे – मध्यप्रदेश

19. सुधीर नौटियाल – सेवानिवृत्त अधिकारी, उद्योग विभाग

20. ऋषि कुमार गर्ग – दिल्ली

21. दिनेश मनसेरा – वरिष्ठ पत्रकार, नैनीताल

22. अर्जुन बिजल्वाण – दिल्ली

23. मौर्यकुर प्रभात – लुखनऊ

24. अर्चना अग्रवाल – देहरादून

25. शैलेन्द्र चौधरी – सहस्त्रधारा, देहरादून

26. गणेश चंद्र जोशी – हल्द्वानी

27. भूपेंद्र सिंह रावत – नैनीताल

28. डॉ नवीन चंद्र जोशी – नैनीताल

29. प्रो. डॉ. जगमोहम सिंह राणा – देहरादून

30. नितिन पाठक – उत्तरप्रदेश

31. अलका सिंह – देहरादून

32. संजय आर्य – कनखल, हरिद्वार

33. संजीव चौहान – उत्तरप्रदेश

34. विनेश शर्मा – उत्तरप्रदेश

35. राजेन्द्र सिंह – देहरादून

ऐसा होता है चयन 

मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त का चयन एक 3 सदस्य कमिटी द्वारा किया जाता है। उक्त कमिटी में मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष व सरकार द्वारा नामित एक मंत्री रहते हैं। हाल की स्तिथि में आचार संहिता के चलते उक्त समिति का गठन न होने के कारण चयन प्रक्रिया जून माह के अंतिम दिनों तक सम्पूर्ण होने की संभावनाएं हैं।

एक बार फिर मांगे जा सकते हैं आवेदन

शासन स्तर पर चर्चा है कि अगस्त व सितंबर माह में रिटायर हो रहे कुछ ब्यूरोक्रेट्स में से एक को सूचना आयोग में एडजस्ट करने के लिए दोनों रिक्ति हेतु पुनः आवेदन मांगे जा सकते हैं। पूर्व में भी कई बार एक ही रिक्ति के लिए एक से अधिक बार आवेदन परिक्रिया पुनः शुरू की गई थी। जानकारी के अनुसार अगस्त करीब – मुख्य सचिव IAS राधा रतूड़ी, सचिव IAS अरविंद ह्यांकी, सचिव IAS विनोद रतूड़ी, सचिव IAS विजय यादव व सचिव IAS उदय राज रिटायर हो रहे हैं।

Previous articleUttarakhand Loksabha Election: दोपहर 1 बजे तक 37.33 प्रतिशत हुई मतदान, नैनीताल-उधमसिंह नगर के मतदाता आगे
Next articleफेमस होने के लिए युवक ने बनाया वोट डालने का वीडियो…फेसबुक पर किया शेयर, फिर पुलिस ने किया वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here